logo

फेंसिंग व ईंधन के नाम पर बलि चढ़ रहे जंगल

जलवाड़ा . वन विभाग की उदासीनता से फेंसिंग व ईंधन के नाम पर यहां धड़ल्ले से जंगल का कटान हो रहा है। नाका के हांका क्लोजर, गढ़ुली व पीलिया क्लोजर में लोग आये दिन खेतों की फेंसिंग के लिए दिन दहाड़े कुल्हाड़ी लेकर जंगल में जा धमकते हैं और गीले पेड़ों से लट्ठे काटते हैं। लट्ठो को एक जगह एकत्रित कर रात के समय वाहन से खेतो पर ले जाकर तारों के सहारे फेंसिंग की जाती है। कुछ लोग दिन दहाड़े बेरोकटोक दो पहिया वाहनों से लट्ठे ला रहे है। कई लोग घरेलू कार्यों के लिए भी पेड़ काट कर ला रहे हैं। कुछ लोगो ने लट्ठे काट कर बेचने का धंधा बना रखा है। वे एक लट्ठे को बाजार में भी बेच रहे हैं। नयागांव वन खंड में भी फेंसिंग के लिए गीले पेड़ों पर बेरोकटोक कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। यहां से नयागांव, बिलासगढ़, बजरंगगढ़, अहमदी सहित अन्य गांवों के लोग जंगल से लट्ठे काट कर ले जा रहे हैं।

0
0 views